बॉलीवुड की राह पर निकला साउथ, 250 करोड़ की फिल्म फ्लॉप देने के बाद सीक्वल लाने से पीछे नहीं हट रहे मेकर्स

कमल हासन इस साल अपनी 28 साल पुरानी फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 लेकर आए थे. सुपरस्टार और डायरेक्टर शंकर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
250 करोड़ की फ्लॉप फिल्म देने के बाद मेकर्स का नहीं भर रहा है मन
नई दिल्ली:

कमल हासन इस साल अपनी 28 साल पुरानी फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 लेकर आए थे. सुपरस्टार और डायरेक्टर शंकर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.पहले ही हफ्ते इंडियन 2 सिनेमाघरों में धड़ाम हो गई. अब इंडियन 3 को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. फिल्म इंडियन 2 के साथ ही कमल हासन ने घोषणा कर डाली थी कि वह इंडिया 3 भी लेकर आएंगे. हालांकि जिस तरह इंडियन 2 का बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ उसे देखते हुए लोगों को लग रहा था कि यह फिल्म टल सकती है. 

लेकिन इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर ने इंडियन 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी. शंकर ने हाल ही में विकटन को इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे इंडियन 2 के लिए ऐसी नेगेटिव रिव्यू की उम्मीद नहीं थी! खैर, मैं आगे बढ़ चुका हूं. मुझे विश्वास है कि गेम चेंजर और इंडियन 3 पर मेरा काम अपने आप में ही सब कुछ कहेगा. मुझे यकीन है कि दोनों ही थिएटर में देखने का अनुभव मजेदार होगा." उन्होंने यह भी बताया कि इंडियन 3 को विशेष रूप से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिससे कमल हासन के प्रशंसकों को उम्मीद जगी है जो इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इंडियन 2 ने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं किया. जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को फाइनेंशियल लॉस झेलना पड़े. इस फिल्म के उतना ही चलने की एक्सपेक्टेशन थी जो इंडियन वन ने दिखाई थी. लेकिन फिल्म वो कमाल नहीं कर सकी. इंडियन 2 के बाद फिल्म मेकर शंकर की ये आलोचना भी हुई. इंडियन 2 भी बनते-बनते काफी लंबी हो चुकी थी. जिसे दो भागों में बांट दिया गया. इंडियन 2 के एंड में इंडियन 3 का ऐलान कर दिया गया.

बीते दिनों खबर आई कि शंकर तीसरे भाग को सिनेमा में ही रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.फिल्म के तीसरे भाग में कमल हासन ने भी कुछ चेंजेस बताए हैं. अगर उन चेजेंस को फॉलो किया जाएगा तो फिल्म पर सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP में तलवारें लहराईं! Yogi ने कराई कब्रिस्तान की नपाई !