India vs Australia Match: रविवार को एक बार फिर से भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से हाथ धोना दिया है. वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से बुरी हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन फाइनल का मैच हारकर एक बार फिर से भारत का वर्ल्ड कप हासिल करने का सपना टूट गया. इस हार के बाद क्रिकेट प्रेमी से लेकर आम लोगों तक दुख जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के एक एक्टर ने भविष्यवाणी कर बताया है कि भारतीय टीम अगली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर करेगी.
इस एक्टर का नाम केआरके का है. वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद केआरके ने दुख भी जाहिर किया है और भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा भी जाहिर किया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम पर कटाक्ष भी किया है. केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारतीय टीम पर कटाक्ष करते हुए भविष्यवाणी की है कि यह टीम अगला वर्ल्ड कप कब जीतेगी. केआरके के अनुसार भारतीय टीम अगला वर्ल्ड कप साल 2039-40 में जीतेगी.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखी, 'भारत ने 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता और फिर 28 साल बाद 2011 में. इसलिए भारत अगला वर्ल्ड कप 2039-40 में जीतेगा! लेकिन सभी खिलाड़ी तय आईपीएल मैचों में शानदार क्रिकेट खेलेंगे.' सोशल मीडिया पर केआरके का यह कटाक्ष भरा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. रोहित और खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर विश्व कप ट्रॉफी से चूकने की निराशा थी.