India vs New Zealand Semi Final: शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने निराश हुए फैंस, मीम्स शेयर कर सारा तेंदुलकर को किया याद

India vs New Zealand Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने बेहतरीन 47 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 79 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

Advertisement
Read Time: 23 mins
शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने निराश हुए फैंस
नई दिल्ली:

India vs New Zealand Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शानदार शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने बेहतरीन 47 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल 79 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वह बॉडी में खिंचाव के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मी मीम्स वायरल हो रहे हैं. कई मीम्स में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आ रही है, फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

यहां देखें शुभमन गिल के रिडायर्ड हर्ट होने के बाद वायरल हुए मीम्स:-

Advertisement
Advertisement

वहीं आपको बता दें कि विराट कोहली ने वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में पहली बार अर्द्धशतक जड़ा है. विराट ने 59 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. इससे पहले अपने शतक की ओर बढ़ रहेशुभमन गिल 79 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए हैं. उनकी जगह क्रीज पर अय्यर आए हैं. विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. गिल ने मैदान से बाहर जाने से पहले विराट कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे. इस दौरान गिल ने 41 गेंदों पर अपना 13वां वनडे अर्द्धशतक लगाया. 

Advertisement

भारत को इस मैच में रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, रोहित अर्द्धशतक से चूक गए और 47 के स्कोर पर आउट हुए. मुंबई के वानखेड़े में हो रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के साथ उतरी हैं. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है. वहीं, न्यूजीलैंड को 9 में से 5 मैचों में जीत मिली थी. भारतीय टीम ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड की टीम को हराने में सफलता पाई है. लेकिन नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम को कीवी टीम से लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 2019 सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. ऐसे में आज भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Satsang Stampede: उम्मीद से ज्यादा लोगों की उमड़ी भीड़, मौके पर थे सिर्फ 40 पुलिसकर्मी