India vs New Zealand Semi Final: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़

India vs New Zealand Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकबाले में विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

India vs New Zealand Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकबाले में विराट कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) का वर्ल्ड रिक़ॉर्ड (Sachin Tendulkar World Record) तोड़ दिया है. कोहली की इस शानदार शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर फिल्मी मीम्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई फिल्मी अंदाज में दिग्गज क्रिकेटर के शतक की तारीफ कर रहा है. 

Advertisement

यहां देखें विराट कोहली के शतक के बाद वायरल होने वाले मीम्स:-

Advertisement
Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 291वें मैच में सचिन के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच में 18426 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज थे.अब कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.अपनी शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ गिया है. पोंटिंग ने 13734 वनडे रन अपने करियर में बनाए थे. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 18426 रन वनडे में बनाए थे. वहीं, अब कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने अपने वनडे करियर में 14234 रन बनाए हैं. 

Advertisement

इसके साथ-साथ कोहली एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. बता दें कि सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं. सचिन के बाद मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 659 रन 2007 के वर्ल्ड कप में बनाने में सफलता पाई थी. वहीं, इस वर्ल्ड कप में रोहित ने कुल 648 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर ने 2019 के वर्ल्ड कप में 647 रन बनाए थे. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 2019 के वर्ल्ड कप में कुल 606 रन बनाए थे. 

Featured Video Of The Day
Vasant Vihar: 24 घंटे बाद Under Construction Basement से मिला 1 मजदूर का शव, 2 Labour अभी भी लापता