एक्टिंग के अलावा क्रिकेट में भी माहिर थे राज कपूर, नरगिस और अमिताभ बच्चन, इन तस्वीरों को देख याद आ जाएगा गुजरा जमाना

India vs England LIVE: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टिंग के अलावा क्रिकेट में भी माहिर थे राज कपूर, नरगिस और अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

India vs England LIVE: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. बतौर ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर सितारे राज कपूर, दिलीप कुमार, नरगिस और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

इन तस्वीरों में उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है. फैंस इन तस्वीरों को देखकर पुरानी यादों में खो गए हैं और कह रहे हैं, "वो दिन कहां गए!" एक्स यूजर बॉम्बे बसंती ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें राज कपूर, दिलीप कुमार, नरगिस, वहीदा रहमान, जाबीन जलील, अमिताभ बच्चन और विश्वजीत क्रिकेट का मजा लेते नजर आ रहे हैं. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें फैंस के लिए पुराने जमाने की यादें ताजा कर रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, "हाय, वो दिन कहां गए! वो कितने खूबसूरत और बिना किसी सियासत के दिन थे. अब वैसी क्रिकेट कहां मिलती है! उस जमाने में सितारे और नेता ऐसे मौकों पर एक साथ आते थे, वो भी बड़े प्यार से. पूरा देश उन्हें एक साथ देखकर खुश हो जाता था. कोई मेरे उन बीते दिनों को लौटा दे!" कई यूजर्स ने दिल वाले इमोजी शेयर किए.
 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon