India vs Australia: एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भी मिली करारी हार, अब वायरल हो रहे हैं ये मजेदार मीम्स

एशिया कप के बाद टीम इंडिया के अब ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला हुआ. बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने मुंह की खानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भी मिली करारी हार
नई दिल्ली:

एशिया कप के बाद टीम इंडिया के अब ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला हुआ. बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने मुंह की खानी पड़ी. एशिया कप और फिर अब ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का एक बार फिर से दिल टूट गया है. वहीं टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बॉलीवुड मीम्स वायरल हो रहे हैं. कई सोशल मीडिया फैंस के टीम इंडिया की हार पर मीम्स शेयर किए हैं.

भारती की हार के बाद देखें सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मीम्स: 

Advertisement


 शानदार खेल के साथ भारत ने विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी हासिल नहीं कर सके. भारतीय टीम की इस जीत पर क्रिकेटर फैंस सहित फिल्मी सितारों के बीच खुशी का माहौल है. बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत की बधाई दी है. साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की है.

टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिए भारत अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज मोहाली से करने जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रमक शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी पारी खेली भारत की तरफ से सूर्यकमार यादव और केएल राहुल ने बड़ी पारियां खेलीं. आखिर में आकर हार्दिक पांड्या ने भी अपना आक्रमक रूप दिखाया और  अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके दोनों जल्दी ही आउट हो गए. केएल राहुल अर्शतक पूरा करने में कामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड और एलिस ने दो-दो विकेट हासिल कर लिए हैं. भारतीय टीम में आज जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत तो जगह नहीं दी गई. दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को इस पहले टी20 मैच में मौका दिया गया है.

एयरपोर्ट पर सारा अली खान संग दिखे करण जौहर, अभिनेत्री को बताया 'फेवरेट'

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani