IND vs NZ: न्यूजीलैंड से टॉस हारा भारत, सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स, बोले- टॉस तेरा था मैच मेरा होगा...

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइल में भारत के खिलाफ टॉस न्यूजीलैंड ने जीत लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड मीम्स की बाढ़ आ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
न्यूजीलैंड से टॉस हारी भारत तो वायरल हुए बॉलीवुड मीम्स
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (ICC Champions Trophy 2025) मुकाबला शुरू हो गया है. जहां दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में उत्साह का माहौल है तो वहीं देश के लोग भारत की जीत की प्रार्थना में जुट गए हैं. इसी बीच भारत से न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. वहीं यह 15वां बार होगा जब रोहित शर्मा टॉस हारे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. वहीं बॉलीवुड मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया पर आ गई है. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी चैपियन्स ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया के जरिए रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि दुबई में लाइव मैच देखने के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंच रहे हैं.  

इससे पहले हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत को फाइनल्स के लिए शुभकामनाएं दी थीं, जिसमें उन्होंने लिखा- "एक अविस्मरणीय जीत, 2013 की यादें अभी भी ताजा हैं. लड़कों को फाइनल में प्रवेश करते हुए देखकर, मुझे उस ट्रॉफी को उठाने की खुशी और सम्मान की याद आ रही है. उस पल को फिर से जीने के लिए, एक बार फिर इतिहास लिखे जाने के लिए। टीम को शुभकामनाएं, इसे घर ले आओ!"

Featured Video Of The Day
Weather Update: Flood पर Supreme Court में सुनवाई | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail