भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में दी करारी शिकस्त, बॉलीवुड एक्टर बोले- भारत माता की जय

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. इसे लेकर बॉलीवुड से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. जानें क्या कह रहे हैं एक्टर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत पर बॉलीवुड के रिएक्शन
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. विराट कोहली के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. इस शानदार जीत के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. जब भारत की ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है तो ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड से भी भारत की इस जीत पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. 

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर इस जीत को लेकर अनुपम खेर ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'भारत माता की जय.'

साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने भी भारत की जीत पर ट्वीट किया है और भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है.

अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा है, फाइनल में पहुंच गए हैं और वो भी स्टाइल से. 2023 विश्व कप से हम जो मुक्ति चाहते थे, वह पूरी हो गई है, और शानदार तरीके से हुआ है. चैंपियन बनने के एक कदम और करीब!!!
 

म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने लिखा है, 'ये, टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई.'
 

Advertisement

अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि पिछले मैच से ही डांस कर रही हूं.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर चालान! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence | CM Yogi