भारत ने रचा इतिहास, थॉमस कप जीतने पर तापसी पन्नू सहित इन सितारों ने दी बधाई

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे लिखती हैं. 'इतिहास पहली बार फाइनल में पहुंचने पर भारत ने थॉमस कप जीता' उनके इस ट्वीट पर लोगों के लागातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

भारत ने एक इतिहास रच दिया है. रविवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर एक इतिहास रच दिया है. खास बात यह है की भारत ने 73 सालों में पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हांसिल की है. सोशल मीडिया पर टीम की जमकर प्रशांसा की जा रही है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए अब बॉलीवुड सितारे भी ट्वीट पर टीम को बधाई दे रहे हैं. 

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वे लिखती हैं. 'इतिहास पहली बार फाइनल में पहुंचने पर भारत ने थॉमस कप जीता' उनके इस ट्वीट पर लोगों के लागातार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.  

वहीं सचिन तेंदूलकर ने भी ट्वीट कर लिखा-भारतीय बैडमिंटन के लिए ये क्या पल है. मलेशिया पर जीत हांसिल करने और #ThomasCup के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम को बधाई, एक पदक का आश्वासन. अच्छा किया श्रीकांत, प्रणय, चिराग, सात्विकसाईराज और लक्ष्य.


 

VIDEO: जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Donald Trump आज Reciprocal Tariff का करेंगे एलान, बाजार में होगा हाहाकार या संभलेगा कारोबार?
Topics mentioned in this article