एनिमल का ये सीन भर देगा सेमी फाइनल देखने वाले फैंस में जोश, हर कोई बोले- इंडिया इंडिया

सेमी फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. हर क्रिकेट प्रेमी इस मौके पर टीम इंडिया को चीयर करने के अलग अलग तरीके अपना रहा है. इस मौके को और खास बना रहा है नेटफ्लिक्स का एक पोस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनिमल का ये सीन भर देगा सेमी फाइनल देखने वाले फैंस में जोश
नई दिल्ली:

भारत सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना विजयी सफर बरकरार रखा है और अब सेमीफाइनल्स तक पहुंच गई है. सेमी फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. हर क्रिकेट प्रेमी इस मौके पर टीम इंडिया को चीयर करने के अलग अलग तरीके अपना रहा है. इस मौके को और खास बना रहा है नेटफ्लिक्स का एक पोस्ट. जिसमें नेटफ्लिक्स ने बहुत क्रिएटिव तरीके से एनिमल मूवी के एक सीन को यूज किया है.

एनिमल मूवी के सीन के साथ करें टीम इंडिया को चीयर

अगर आप टीम इंडिया और क्रिकेट के फैन हैं तो नेटफ्लिक्स का ये पोस्ट आप भी इग्नोर नहीं कर पाएंगे. बल्कि इस पोस्ट को देखकर आपको एनिमल मूवी का वॉयलेंस भी याद नहीं आएगा. उल्टे आप टीम इंडिया की जीत के जोश से भर जाएंगे. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से एनिमल मूवी का सीन शेयर किया है. इस सीन में अनिल कपूर एक चेयर पर बैठे हुए हैं. उनके सामने विलेन बैठा है. उसके बाद एक एक कर रणबीर कपूर और उनके साथी आते जाते हैं. विलेन को इसमें अपोनेंट के रूप में दिखाया है. और शक्ति कपूर बने हैं क्रिकेट के फैन. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है और अनबीटेबल है.

फैंस को पसंद आया कॉन्सेप्ट

नेटफ्लिक्स का ये कॉन्सेप्ट फैन्स को काफी पसंद भी आया है. कुछ फैन्स ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एनिमल मूवी से जुड़े दूसरे सीन्स भी शेयर किए हैं. और लिखा है कि क्रिकेट प्रेमियों के जज्बात पर वो सीन ज्यादा सूट करता है. नेटफ्लिक्स इंडिया की इस पोस्ट को अब तक 136.5 के व्यूज मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में खेला जाना है.  

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन