हर भारतीय के लिए 15 अगस्त की दिन बेहद खास होता है. देश के बहुत से लोगों के इस दिन से जुड़ी कई खास और शानदार यादें हैं. इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. ऐसे में हम आज आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से रूबरू करवाते हैं जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी अपनी खास यादों को शेयर किया है. अभिनेत्री पिया वाजपेयी ने ऐसी ही अपनी यादों को शेयर किया है. पिया ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस निश्चित रूप से हमारे सभी के दिलों के करीब है क्योंकि मुझे याद है कि मेरे आस-पास के सभी लोगों ने इसे पूरी भावना के साथ मनाया था. जिस दिन भारत आजाद हुआ था! हम सभी के लिए महत्व रखता है और 15वां दिन अगस्त सभी भारतीयों के लिए एक महान दिन रहेगा.'
पिया अपने बचपन का ऐसा ही एक किस्सा शेयर कर बताती है, 'मैं हमेशा एक लड़की थी जो सभी प्रकार के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लेना पसंद करती थी, इसलिए एक स्वतंत्रता दिवस, मुझे सबके सामने वंदे मातरम पढ़ने के लिए चुना गया था. मैं उत्साहित थी और उस अवसर के लिए बहुत खुश थी मैंने दिन-रात अभ्यास किया और शब्दों के उच्चारण का सही तरीका और सब कुछ सीखा. दिन आने पर, मैं थोड़ा घबराई हुई थी और मंच पर पहुची, वंदे मातरम का पाठ करना शुरू किया. इसके ठीक बीच में सबसे मजेदार बात हुई, शेष पंक्तियों को मैं भूल गई! मेरा चेहरा शर्मिंदगी से लाल हो गया लेकिन मैंने फिर से शुरू करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाए और सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगी फिर मेरे शिक्षक मुझे एक कोने में ले गए और मुझे शांत किया. ये मेरी सबसे अच्छी यादें हैं.'
बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनेता ईशा कोप्पिकर ने इस स्वतंत्रता दिवस 2022 में देशभक्ति पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी को सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें देश के लिए होना चाहिए, न कि दूसरे तरीके से. हमें अच्छे नागरिक होना चाहिए. समय पर कर चुकाना, अपने कर्तव्यों का पालन करना और कानूनों का पालन करना और अपने देश से बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करना चाहिए. हमें देश के लिए और देश के लिए वफादार और अच्छे नागरिक होना चाहिए और मेरे अनुसार देशभक्ति है.
अभिनेत्री निकिता रावल ने बताया है कि वह कैसे महात्मा गांधी की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं. निकिता ने कहा, 'गांधीजी सभी स्वतंत्रता सेनानियों में से मेरे पसंदीदा हैं. क्योंकि उन्होंने हमें बहुत सी चीजें सिखाई हैं. सबसे महत्वपूर्ण यह था कि बिना हिंसा के भी हम अपनी स्वतंत्रता कैसे जीत सकते हैं. आज थोड़ी सी भी समस्याओं में हम जल्दी से हिंसा का सहारा लेते हैं, लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने शांत सभ्यता के साथ एक ठोस प्रभाव डाला. हमें असल में इससे कुछ सबक लेने की जरूरत है.'
आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा