Happy Independence Day: 'उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता...' स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ें शानदार शायरी

Happy Independence Day: 15 अगस्त ( (15th August) भारत के लोगों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन साल 1947 में भारतीयों को अंग्रेजों की गुलामी से पूरी तरह से आजादी मिली थी. इसलिए 15 अगस्त देशभक्त से प्रेरित भारतीयों के लिए बेहद खास दिनों में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
नई दिल्ली:

Happy Independence Day: 15 अगस्त (15th August) भारत के लोगों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन साल 1947 में भारतीयों को अंग्रेजों की गुलामी से पूरी तरह से आजादी मिली थी. इसलिए 15 अगस्त देशभक्त से प्रेरित भारतीयों के लिए बेहद खास दिनों में से एक हैं. इस दिन हर कोई अपने अंदर की देशभक्त को अपने अंदाज में बयां करता हैं. वहीं कुछ लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने अंदर की देशभक्ति शेरो-शायरी से दर्शाते हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज हम आपको देशभक्ति से प्रेरित कुछ खास शायरी (Independence Day Shayari) से रूबरू करवाते हैं जो आपके दिल में देशभक्ति का नया जोश भर देगी. 

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
- फ़िराक़ गोरखपुरी

उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
- अज्ञात

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
- लाल चन्द फ़लक

क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का 
थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत 
- अख़्तर अंसारी अकबराबादी

मैंने आंखों में जला रखा है आज़ादी का तेल 
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ 
- अनीस अंसारी

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है 
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है 
- बिस्मिल अज़ीमाबादी

वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे
- जाफ़र मलीहाबादी

भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
- लाल चन्द फ़लक

ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तिरे ऊपर निसार
ले तिरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफ़िल में है
- बिस्मिल अज़ीमाबादी

हम भी तेरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी 
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते 
- खुर्शीद अकबर

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बावजूद Red Sea Route फिर से क्यों नहीं हो रहा है शुरू?