IND vs PAK T20: भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला, चार विकेट से हराया, फैंस बोले- विराट कोहली ने दिवाली का तोहफा दिया है

विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.  विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच के दौरान ऐसी बल्लेबाजी कि दुनिया देखती रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला
नई दिल्ली:

विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.  विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच के दौरान ऐसी बल्लेबाजी कि दुनिया देखती रह गई. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. मेलबर्न के मैच में विराट कोहली की खूब जय जयकार हुई. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे.विराट की इसी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया.

इस जीत के बाद ट्विटर पर विराट कोहली ट्रेंड करने लगे हैं और यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, विराट कोहली आप एक हीरो हैं. आपने दिवाली को खास बना दिया. 

एक अन्य यूजर ने लिखा, इस जीत के बाद लोग विराट कोहली के लिए पागल हो रहे हैं. 

वह रो रहा था. इस आदमी ने जो भावनाएं पैदा कीं, इससे बेहतर खिलाड़ी कभी नहीं देखा. विराट कोहली  धन्यवाद #INDvsPAK2022

Advertisement

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे, जिसमें इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़ा था. वहीं, भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट निकाले थे.

भारत की टीम ने जब 160 रन के लक्ष्य पर खेलने उतरी तो टीम के चार विकेट 31 रन पर गिर गए थे. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ 113 रन की साझेदारी कर मैच बनाया और फिर उन्होंने अकेले ही मैच जिता दिया.
 

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पेरिस हिल्टन

Featured Video Of The Day
डिफेंडर और पोर्श कार के बाद सतुआ बाबा ने चलाया बुलडोजर, देखें VIDEO