भारत-पाकिस्तान के मैच में केएल राहुल और विराट कोहली की पारी देख वायरल हुए फिल्मी मीम्स, फैंस को याद आई 'जेलर'

बारिश के बाद सोमवार को शुरू हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है. दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
केएल राहुल और विराट कोहली की पारी पर वायरल हुए फिल्मी मीम्स
नई दिल्ली:

बारिश के बाद सोमवार को शुरू हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है. दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटा दी है. केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी को देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई सोशल मीडिया यूजर्स फिल्मी मीम्स शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और विराट कोहली के शानदार पारी पर हम आपको फिल्मी मीम्स से रूबरू करवाते हैं. 

यहां देखें भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बाद वायरल हुए मीम्स:-

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement


आपको बता दें कि केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक जमा दिया है. दोनों बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला जा रहा है.  बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था.  

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf