बॉलीवुड की इस फिल्म में सभी हीरो-हीरोइन बन गए थे विलेन, सस्पेंस देख थिएटर पर हिल गए थे लोग- आपने देखी क्या?

क्या हो जब एक पूरी फिल्म में सभी कलाकार विलेन बन जाएं तो ? बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म है, जिसमें हीरो-हीरोइन से लेकर सभी किरदार एक-दूसरे के लिए विलेन बन गए थे.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड की इस फिल्म में सभी हीरो-हीरोइन बन गए थे विलेन
नई दिल्ली:

भारतीय फिल्मों में अक्सर एक हीरो और हीरोइन होती है. वहीं उनका बुरा करने के लिए फिल्म में एक विलेन भी होता है. फिर किसी घटना या बदले के चलते हीरो विलेन से बदला लेता है. फिल्मों में जिनकी अहमियत हीरो-हीरोइन की होती हैं, उतनी ही अहमियत एक विलेन की भी होती है, लेकिन क्या हो जब एक पूरी फिल्म में सभी कलाकार विलेन बन जाएं तो ? बॉलीवुड की एक ऐसी ही फिल्म है, जिसमें हीरो-हीरोइन से लेकर सभी किरदार एक-दूसरे के लिए विलेन बन गए थे.  

जी हां, हम बात करें फिल्म बॉलीवुड फिल्म रेस की है. यह फिल्म साल 2008 में आई थी. फिल्म रेस में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. लेकिन यह सभी फिल्म में जहां हीरो थे तो वहीं एक-दूसरे के लिए विलेन भी थे. आईएमडीबी के अनुसार फिल्म रेस पहली हिंदी फिल्म के जिसके सभी किरदार विलेन रहे थे. 

आपको बता दें कि फिल्म रेस में सैफ अली खान और अक्षय कुमार ने सौतेले भाइयों को रोल किया है. जो प्रॉपर्टी और इंश्यूरेंस के पैसों को लिए एक-दूसरे के खिलाफ चालबाजी कर रहे होते हैं. वहीं फिल्म में अनिल कपूर ने पुलिस ऑफिस का रोल किया था. फिल्म रेस का निर्देशन अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया था. यह जोड़ी बॉलीवुड में अक्सर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं. अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. फिल्म रेस का दूसरा पार्ट साल 2013 में आया था. वहीं तीसरा पार्ट साल 2018 में आया था. 

Advertisement

Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Detained: EC के खिलाफ विपक्ष के मोर्चे पर Kiren Rijiju का पलटवार | India Bloc Protest