इम्तियाज अली लेकर आ रहे हैं रॉकस्टार का सीक्वल ? कहानी को लेकर डायरेक्टर ने कही ये बात

‘रॉकस्टार’ साल 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे इम्तियाज अली ने लिखा और निर्देशित किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य किरदारों में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या ‘रॉकस्टार’ का बनेगा सीक्वल? इम्तियाज अली ने दिया हिंट
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने अपनी मशहूर फिल्म ‘रॉकस्टार' के सीक्वल की संभावना के बारे में संकेत दिया है. कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स' में बात करते हुए इम्तियाज ने खुलकर कहा कि यह फिल्म बन सकती है. उन्होंने बताया, “हो सकता है कि कोई नया आइडिया आए और मुझे लगे कि यह कहानी ‘रॉकस्टार पार्ट 2' या ‘रॉकस्टार' के विचार के हिसाब से अच्छी हो सकती है. कभी-कभी ऐसा होता है कि ‘रॉकस्टार' को लेकर कोई अनोखा ख्याल मन में आ जाए.”

‘रॉकस्टार' साल 2011 में रिलीज हुई एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे इम्तियाज अली ने लिखा और निर्देशित किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी मुख्य किरदारों में थे. इसके अलावा अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी और शम्मी कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

फिल्म 11 नवंबर, 2011 को सिनेमाघरों में आई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी. इसके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं और कभी पुराने नहीं लगते. ‘रॉकस्टार' का साउंडट्रैक अब तक के सबसे बेहतरीन संगीत एल्बमों में गिना जाता है.

Advertisement

मई 2024 में ‘रॉकस्टार' को देश भर के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था, और इस बार भी फिल्म ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. कहानी की बात करें तो ‘रॉकस्टार' एक ऐसे युवक की जिंदगी की यात्रा पर आधारित है, जो एक मशहूर रॉक स्टार बनने का सपना देखता है. रणबीर का किरदार अपनी इस खोज में कई मुश्किलों से गुजरता है.

Advertisement

कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब वह एक कॉलेज छात्रा से प्यार कर बैठता है. लेकिन वह लड़की उसका दिल तोड़कर किसी और से शादी कर लेती है. अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी के उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए जनार्दन जाखड़ ‘जॉर्डन' बन जाता है और आखिरकार वह कलाकार बनने का सपना पूरा करता है, जिसकी उसे हमेशा से चाहत थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case में एक और खुलासा, लड़कियों को रैगिंग के नाम पर नशा! | City Centre
Topics mentioned in this article