IMDb ने उन 10 भारतीय फिल्मों और वेब सीरीज का ऐलान किया है जो दुनिया भर में IMDb यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय थीं. IMDb ने अपने 200 मिलियन से अधिक यूजर्स के रियल टाइम पेज व्यूज के आधार पर सबसे लोकप्रिय फिल्मों और वेब सीरीज की अपनी सूची तय की है. 1 जनवरी से 7 नवंबर, 2022 के बीच भारत में थिएटर या डिजिटल रूप से रिलीज़ की गई सभी फिल्मों में से, जिनकी औसत IMDb यूजर्स रेटिंग कम से कम 25,000 वोटों के साथ 7 या अधिक है, उन्हें इसमें शामिल किया गया है.
RRR के 2022 की IMDb सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म होने पर फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली ने कहा, ‘RRR दोस्ती की एक कहानी है जिससे हर कोई अपने आप को जोड़ सकता है, इस कहानी का वर्णन एक ऐसी शैली में किया गया है जो प्राचीन भारतीय कथा वर्णन शैली से प्रेरित है और यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं अपने दिल के बहुत करीब पाता हूं.'
मनीष मेंघानी, डायरेक्टर कंटेंट लाइसेंसिंग, अमेजॉन प्राइम वीडियो, इंडिया ने कहा, ‘हम इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज पंचायत अपने दूसरे सीजन में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. आज के दर्शक, संबंधित पात्रों के साथ स्थानीय, जड़ों से जुड़ी कहानियों की सराहना करते हैं, और पंचायत एक हल्की-फुल्की कॉमेडी के लेंस के माध्यम से दर्शकों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव बनाने में कामयाब रही है.'
IMDb की 2022 की 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में
1. आरआरआर (RRR)
2. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
3. के.जी.एफ: चैप्टर 2 (KGF Chapter 2)
4. विक्रम (Vikram)
5. कांतारा (Kantara)
6. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)
7. मेजर (Major)
8. सीता रामम (Sita Ramam)
9. पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन (Ponniyin Selvan: Part One)
10. 777 चार्ली (777 Charlie)
IMDb की 2022 की 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज
1. पंचायत (Panchayat)
2. दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
3. रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)
4. ह्यूमन (Human)
5. अपहरण (Apharan)
6. गुल्लक (Gullak)
7. एनसीआर डेज
8. अभय (Abhay)
9. कैंपस डायरीज (NCR Days)
10. कॉलेज रोमांस (College Romance)