अगर अभी तक नहीं देखी पठान तो न हो परेशान, इस वीकेंड इतनी हो गई सस्ती टिकट, पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. तीनों सितारों का एक्शन भी दर्शकों के दिलों को जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अगर अभी तक नहीं देखी पठान तो न हो परेशान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. तीनों सितारों का एक्शन भी दर्शकों के दिलों को जीत रहा है. यही वजह है कि फिल्म पठान चार हफ्तों से लगातार कमाई कर रही है. वहीं फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए मल्टीप्लेक्स चैन ने बड़ा फैसला लिया है. पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और अन्य सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट को सस्ता करने का फैसला किया है. 

इस बात की जानकारी यश राज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट का एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ यश राज फिल्म्स ने लिखा, 'इस वीकेंड पर फिल्म पठान की टिकट पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और अन्य सिनेमाघरों में 200 रुपये तक फ्लैट कर दी है. हिंदी सिनेमा में इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का जश्न जारी है.' जाहिर सी बात है कि शाहरुख खान के लिए यह एक अच्छी खबर है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

बात करें फिल्म पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 22वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही. हालांकि फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा धीरे जरूर हो गया है, लेकिन कलेक्शन का सिलसिला मानो थमने का नाम नहीं ले रहा. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 953 करोड़ की शानदार कमाई की है. कहने की जरूरत नहीं है कि फिल्म अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई