नए हफ्ते की शुरुआत होते ही सभी को अब एक ही चीज का बेसब्री से इंतजार रहता है, वो हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली फिल्में... इस हफ्ते भी कई लोगों का लंबा इंतजार खत्म हो रहा है और वो ओटीटी पर फिल्मों का मजा ले सकते हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा पर कई ऐसी फिल्में इस हफ्ते रिलीज होने जा रही हैं, जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज हम आपको इन ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट दिखा रहे हैं.
IC814: कंधार हाईजैक
हाईजैक से जुड़ी फिल्मों में कई लोग काफी दिलचस्पी रखते हैं. ये सीरीज भी भारत के सबसे बड़े हाईजैक पर बनाई गई है, जब आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के एक प्लेन को हाईजैक कर लिया था और उसे अफगानिस्तान ले गए थे. अनुभव सिन्हा की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त से आप देख सकते हैं.
मुर्शिद
अगर आप भी केके मेनन की शानदार एक्टिंग के कायल हैं तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट है. इसमें वो एक माफिया डॉन का रोल कर रहे हैं. ZEE5 पर ये सीरीज 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.
कैडेट्स
जियो सिनेमा पर आप इस शानदार कहानी का मजा उठा सकते हैं. इसमें चार जवानों की कहानी दिखाई गई है, जो कारगिल युद्ध से पहले एकेडमी में दाखिला लेते हैं. 30 अगस्त से आप इसे देख सकते हैं.
गॉडजिला एक्स कोंग: द न्यू एम्पायर
अगर आपको हॉलीवुड मूवीज का शौक है तो Godzilla x Kong एक बार फिर आपको एंटरटेन करने आ रही है. इसमें काफी शानदार सीन और व्यूजुअल आपको दिखेंगे, साथ ही रोमांच भी भरपूर रहेगा. ये फिल्म जियो सिनेमा पर 29 अगस्त को आ रही है.
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2
अगर आप लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के फैन हैं तो आपके लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. इसका सीजन-2 आप 29 अगस्त से अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. पिछले सीजन की तरह इस बार भी आपको खूब मजा आने वाला है.
कुल मिलाकर इस हफ्ते आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रहने वाली है, लगभग हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको नया कंटेंट देखने को मिलेगा और आने वाला वीकेंड फुल मस्ती और एक्शन से भरपूर होगा.