सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान भी हुए लॉन्च, दो फिल्म पुरानी इस नई हीरोइन के साथ आएंगे नजर

पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस साल की शुरुआत के साथ ही अपनी एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर तैयार है. आज यानी कि 3 फरवरी को इस पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म ने कई नए सीजन की और फिल्मों की अनाउंसमेंट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म की पहली झलक रिलीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स इस साल की शुरुआत के साथ ही अपनी एंटरटेनमेंट की फुल डोज लेकर तैयार है. आज यानी कि 3 फरवरी को इस पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म ने कई नए सीजन की और फिल्मों की अनाउंसमेंट की. वो हिट सीरीज जो बहुत जल्द नए सीजन के साथ सामने होंगी उनमें राणा नायडु-2 और दिल्ली क्राइम का सीजन 3 शामिल है. इन दो अनाउंसमेंट के साथ नेटफ्लिक्स ने लोगों को अभी से इंतजार में लगा दिया है. बात करें राणा नायडु की तो इसकी एक झलक भी शेयर कर दी है. पिछले सीजन के हिसाब से देखें तो इस बार डबल एक्शन और तोड़फोड़ देखने को मिलने वाली है. 

राणा नायडु में इस बार कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जैसे कि अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा. खास बात ये है कि अर्जुन, राणा की टीम में नहीं बल्कि उनसे टक्कर लेते नजर आएंगे. इसके अलावा राणा के पिता के रोल में नजर आने वाले वेंकटेश दग्गुबाती भी उनके लिए नए चैलेंज ही लेकर आने वाले हैं.

राजकुमार लेकर आएंगे टोस्टर

वेब सीरीज के अलावा राजकुमार राव की फिल्म टोस्टर भी अनाउंस की गई. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आने वाली हैं. सान्या के साथ राजकुमार एक कंजूस शख्स के किरदार में हैं जो किसी की शादी कैंसल होने पर अपना दिया हुआ तोहफा वापस लेने की जुगत में लग जाता है. 

Advertisement

इब्राहिम भी हुए लॉन्च 

इब्राहिम अली खान की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय ले अटकलें लगाई जा रही थीं. अब फाइनली इसे लेकर भी मामला साफ हो गया है. इब्राहिम दो फिल्म पुरानी नई नई एक्ट्रेस खुशी कपूर से साथ करियर की शुरुआत करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम नादानियां है और ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Flood: पंजाब में ऐसी बाढ़ कि 16 गांव डूबे, लोगों ने जो बताया वो डरा देगा | GROUND REPORT