फिल्ममेकर करण जौहर पर कई बार नेपोटिज्म के आरोप लग चुके हैं. बहुत से लोग उन पर आरोप लगाते हैं कि वह फिल्मी सितारों के बच्चों को अपनी फिल्मों में लेते हैं. इस बीच अब करण जौहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुलेआम अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. करण जौहर वीडियो में अभिनेत्री से कह रहे हैं कि वह उनका करियर खत्म करना चाहते थे. क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि अनुष्का शर्मा आदित्य चोपड़ा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में काम करें.
करण जौहर चाहते थे कि इस फिल्म में किसी और अभिनेत्री को होना चाहिए था. हालांकि उन्होंने फिल्म बैंड बाजा करने पर अनुष्का शर्मा की तारीफ की है. फिल्ममेकर और अनुष्का शर्मा का यह थ्रोबैक वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है. करण जौहर कहते हैं, 'मैं अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह खत्म करना चाहता था. क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी तस्वीर दिखाई, तो मैं ऐसा था, 'नहीं, नहीं, पागल या क्या, तुम उसे साइन कर रहे हो, तुम पागल हो! आपको इस अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है'.
Throwback to when Karan Johar wanted to end Anushka's career
by u/bammbamm95967 in BollyBlindsNGossip
फिल्ममेकर ने वीडियो में आगे कहा, 'उस समय एक और मुख्य अभिनेत्री थी जिसे मैं चाहता था कि आदित्य साइन करे और मैं उसे पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश करने के पीछे था. इसलिए मैं अनिच्छा से रब ने बना दी जोड़ी देख रहा था. लेकिन जब मैंने बैंड बाजा बारात देखी, तो मैंने अनुष्का को फोन किया और मुझे लगा कि मुझे उनसे माफी मांगनी चाहिए और तारीफ करनी चाहिए. माफी क्योंकि मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैं वास्तव में एक असाधारण प्रतिभा के ग्राफ को बर्बाद कर देता और दूसरी बात, एक तारीफ क्योंकि मुझे लगा कि वह अद्भुत थी.'
मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्च, साथ में सेल्फी लेते आए नजर