असमिया
असमिया भाषा में आई लव यू कहना हो तो बोलिए मोई तामक भाल.
बंगाली
बंगाली भाषा में आई लव यू कहना हो तो अमिताभ बच्चन की तरह गाकर भी कह सकते हैं कि अमी तोमा के भालोबाशी.
गुजराती
गुजराती में भी अमिताभ बच्चन के गाने के स्टाइल में ही आप कह सकते हैं आप तने प्रेम करूं छूं.
कोंकड़ी
कोंकड़ी भाषा में आई लव यू कहने के लिए बोलिए हव तुजो मोग कोरता.
मराठी
मराठी हैं या मराठी अंदाज में प्यार का इजहार करना हो तो कहिए मी तुझयवर प्रेम करतो.
विदेशी भाषा में आई लव यू को किस अंदाज में कहा जाता है.
कोरियन
कोरिया की भाषा में प्यार जताने के दो तरीके हैं अगर कैजुअली आई लव यू कहना है तो कहें सारन्घेंग और अगर प्यार विनम्रता से जताना है तो कहें सलंघेयो.
चाइनीज
चीनी भाषा में प्यार का इजहार करने के लिए कहें 'वो आई नी'.
फ्रेंच
फ्रेंच भाषा में किसी को आई लव यू कहना हो तो जे ऐम (Je t'aime) कहें.
स्पैनिश
स्पैनिश भाषा में आई लव यू कहना बहुत आसान है. आपको बस कहना है ते अमो (Te Amo).
जापानी
जापानी भाषा में आई लव यू कहने के लिए कहें आइशटेमाश