अब ऐसी दिखने लगी हैं 'हम पांच' की चुलबुली स्वीटी माथुर, बदला हुआ लुक देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप

कई टेलीविजन सीरियल और उनके कलाकार ऐसे होते हैं जो जितना भी समय गुजर जाए, जेहन में जिंदा रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ हम पांच की स्वीटी माथुर के बारे में भी कहा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं हम पांच की एक्ट्रेस राखी टंडन
नई दिल्ली:

ज़ी टीवी पर आने वाला मशहूर कॉमेडी शो 'हम पांच' तो आप सभी को याद ही होगा. माथुर फैमिली की 5 बेटियां और सभी एक दूसरे से एकदम जुदा. लेकिन इन पांचों बेटियों में सबसे ज्यादा चुलबुली और चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली थी स्वीटी माथुर जिसकी शरारते यकीनन आप भी भुला नहीं पाए होंगे. घुंघराले बालों वाली स्वीटी जो घर पर किसी के आने पर गाना गाकर दरवाजा खोला करती थी और हर वक्त अपनी शादी के सपने संजो लेती थी. पांचों बहनों में स्वीटी सबसे खूबसूरत और झल्ली बहन थी. हम पांच में स्वीटी का किरदार निभाया था राखी टंडन ने.

शो में बेहद शरारती और प्यारी स्वीटी माथुर अब बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. तो आज हम आपको दिखाएंगे इतने सालों में राखी टंडन का कितना बदल गया लुक. सबसे पहले नजर डालते हैं हम पांच की थैली स्वीटी माथुर की तस्वीर पर. 

Advertisement

बता दें कि राखी टंडन का जन्म 21 जुलाई 1977 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई के ही बाई आवा बाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल से पढ़ाई की. उसके राखी ने बाद एमएमके कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और साथ ही एक्टिंग के गुर भी सीखें.

Advertisement
Advertisement

राखी टंडन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2004 में रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से शादी की. लेकिन कुछ ही समय बाद राखी और राजीव का तलाक हो गया. उनकी एक बेटी भी है, जो हूबहू अपनी मां की तरह लगती हैं. कहा जाता है कि अब राखी मशहूर बिजनेसमैन फरीद कराचीवाला को डेट कर रही हैं.

Advertisement

राखी टंडन सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब इस फोटो में ही देख लीजिए जिसमें वो साधना कट हेयर स्टाइल में काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त