नहीं रहे रेसलिंग के दुनिया के मशहूर रेसलर Hulk Hogan: WWE Wrestling Legend, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

Hulk Hogan Death: मशहूर रेसलर हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीएमजेड स्पोर्ट्स के अनुसार हल्क होगन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WWE Legend Hulk Hogan: हल्क होगन का हुआ निधन
नई दिल्ली:

मशहूर रेसलर हल्क होगन इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीएमजेड स्पोर्ट्स के अनुसार हल्क होगन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया है, एक विश्व प्रसिद्ध रेसलर, अभिनेता और टीवी स्टार थे. उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था. 70 साल से अधिक उम्र में भी वह रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम था. होगन ने 1980 और 1990 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई (तब डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी लाल-पीली पोशाक, लंबे सुनहरे बाल और "हल्कमेनिया" स्लोगन फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ.

हल्क होगन ने छह बार डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया. उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार मुकाबले किए. रेसलिंग के अलावा, हल्क होगन ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया, जैसे "रॉकी III" और "थंडर इन पैराडाइज". उनकी हंसी-मजाक और जोशीली शख्सियत ने उन्हें हर उम्र के फैंस का पसंदीदा बनाया.

हाल के वर्षों में, हल्क होगन ने रेसलिंग से दूरी बनाई, लेकिन वह टीवी पर और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहे. वह अपनी फिटनेस और प्रेरणादायक बातों के लिए भी जाने जाते थे. उनकी जिंदगी में कुछ विवाद भी रहे, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने फैंस का समर्थन पाया. हल्क होगन का योगदान रेसलिंग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अहम रहा. वह आज भी युवा रेसलर्स के लिए प्रेरणा रहे. उनकी कहानी मेहनत, जुनून और हिम्मत की मिसाल रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News