शाहरुख खान के हमशक्ल को देख हो जाएंगे आप कन्फ्यूज, देखने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़! कार पर चढ़े फैंस, बॉडीगार्ड के लिए संभालना मुश्किल

Shah Rukh Khan Lookalike Video: शाहरुख खान के मेट गाला 2025 की चर्चा के बीच SRK के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ से घिरा हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shah rukh Khan Doppelganger Video: शाहरुख के हमशक्ल को देख कार पर चढ़े फैंस
नई दिल्ली:

Shah rukh Khan Doppelganger Video: किसी जगह पर शाहरुख खान पहुंचने वाले हों तो उन्हें देखने वालों की भीड़ ही उमड़ जाएगी. उनकी एक झलक पाने के लिए वैसे भी फैन्स बेकरार रहते हैं. शाहरुख खान के हमशक्लों की भी कोई कमी नहीं है. ताज्जुब की बात ये है कि जो भीड़ शाहरुख खान को देखने के लिए उमड़ती है. उतनी ही भीड़ या उससे कहीं ज्यादा भीड़ शाहरुख खान के हमशक्ल को देखने के लिए भी उमड़ पड़ती है. अगर आपको यकीन न हो तो आप एक वायरल वीडियो देख सकते हैं. जिसमें शाहरुख खान को देखने के लिए फैन्स बुरी तरह टूट पड़े. जिन्हें संभालना उनके गार्ड्स के लिए भी मुश्किल हो गया.

डुप्लीकेट को देखने के लिए उमड़ी भीड़

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे शेयर किया है सिने हब नाम के ट्विटर हैंडल ने. आप देख सकते हैं. इस वीडियो में बेतहाशा भीड़ दिखाई दे रही है. काले कपड़ों में बॉडीगार्ड्स उस भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भी बहुत से लोग कार पर चढ़ रहे हैं तो कोई धक्का मुक्की कर रहा है.

Advertisement

सबकी कोशिश है कि वो किसी तरह वहां पहुंचे शाहरुख खान की, मतलब डुप्लीकेट शाहरुख खान की एक झलक हासिल कर सके. लोगों की इस भीड़ के बीच आपको शाहरुख खान की तरह ही शख्स नजर आएगा. वैसे ही बड़े बड़े बाल और चश्मा. जिन्हें देखकर कोई भी गच्चा खा जाए. ब्लू जैकेट, व्हाइट टीशर्ट और डार्क कलर की जींस में ये शख्स वाकई शाहरुख खान लग रहा है.

Advertisement

कौन है ये डुप्लीकेट शाहरुख खान

ये शाहरुख खान इब्राहिम कादरी. जो डुप्लीकेट शाहरुख खान के तौर पर काफी नाम हासिल कर चुके हैं. इब्राहिम कादरी डुप्लीकेट शाहरुख के तौर सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. इसके साथ ही वो इवेंट्स में भी बतौर शाहरुख खान शिरकत करते रहते हैं. इस वीडियो को देखकर एक फैन ने कमेंट किया कि शाहरुख खान का ऑरा है कि उनका हमशक्ल भी इतना हिट हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
⁠Indian Economy: विपक्ष के आरोप अगर सही हैं तो दुनिया में इकॉनमी का डंका कैसे? | Muqabla
Topics mentioned in this article