ऋतिक रोशन की अग्निपथ वाली छोटी बहन अब हो गई है बड़ी, फिल्मों से दूर जीती हैं ऐसे लाइफ, लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी कहेंगे ‘सो ब्यूटीफुल’

फिल्म अग्निपथ में ऋतिक रोशन की बहन का रोल करने वाली इस बच्ची का असल नाम है कनिका तिवारी. जो अब इतनी ज्यादा बदल चुकी हैं कि अब अपने लुक्स से फैन्स को हैरान कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतिक रोशन की अग्निपथ वाली छोटी बहन अब हो गई है बड़ी
नई दिल्ली:

अग्निपथ नाम की मूवी जितनी बार आई हैं, उतनी बार दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है. पहली बार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म की रीमेक जब बनी, तब फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म में बहुत सारे अमेजिंग एलिमेंट्स थे. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया था एक क्यूट सी बच्ची ने. जो फिल्म में कभी डरी हुई और कभी सहमी हुई सी दिखाई देती थी. इस फिल्म में बच्ची ने शिक्षा नाम का किरदार अदा किया था. ऋतिक रोशन की बहन का रोल करने वाली इस बच्ची का असल नाम है कनिका तिवारी. जो अब इतनी ज्यादा बदल चुकी हैं कि अब अपने लुक्स से फैन्स को हैरान कर रही हैं.

इतना बदला लुक

ऋतिक रोशन की बहन शिक्षा यानी कि कनिका तिवारी अब करीब 26 साल की हो चुकी हैं. फिल्म में उनकी मासूमियत और चेहरे पर दिखने वाला डर दर्शकों को हैरान करने वाला था. अब अपने सिजलिंग लुक्स के साथ वो दर्शकों को हैरान कर रही हैं. टॉप टू बॉटम, उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. कनिका तिवारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद एक्टिव रहती हैं. और, अपने फैन्स के लिए अलग अलग लुक्स पोस्ट करती रहती हैं. उनके अकाउंट पर आप उनकी ढेरो सिजलिंग पिक्स देख सकते हैं. इसके अलावा वो काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं. अपनी फिटनेस से जुड़े वीडियोज भी वो अक्सर पोस्ट करती हैं. इसके साथ ही वो अपनी वेकेशन्स के पिक भी शेयर करना नहीं भूलतीं.

Advertisement

अच्छे मौके का इंतजार

कनिका तिवारी ने फिल्मी दुनिया में कदम ही अग्निपथ जैसी मूवी से रखा था. हालांकि इसके बाद उन्हें और मूवीज नहीं मिलीं. इस हिंदी फिल्म के बाद वो तेलुगू मूवी बॉय मीट् गर्ल, कन्नड़ मूवी रंगन स्टाइल और तमिल मूवी आवी कुमार में दिखाई दी थीं. 2015 के बाद से उन्हें ऐसे मौके का इंतजार है जिसमें वो अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखा सकें. बात करें सोशल मीडिया की तो इंस्टाग्राम पर उनके 58.9 के फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी