Jio Studios इवेंट में छाया बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा लेकिन ऋतिक रोशन और उनकी कजिन की एंट्री ने कुछ यूं टिकीं फैंस की नजरें

जियो स्टूडियोज के इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स की एंट्री हुई. जहां आमिर खान, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज सितारों की एंट्री देखने को मिली. हालांकि ऋतिक रोशन और उनके कजिन ईशान और पश्मीना रोशन की एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋतिक रोशन कजिन पश्मीना और ईशान रोशन के साथ आए नजर
नई दिल्ली:

जियो स्टूडियोज द्वारा हाल ही में मुंबई में एक इवेंट रखा गया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स की एंट्री देखने को मिली. इसमें आमिर खान, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और अनिल कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं यामी गौतम और नेहा धूपिया ने अपने पतियों के साथ एंट्री मारकर कपल गोल्स भी दिए. लेकिन इस बार भी ऋतिक रोशन की एंट्री ने फैंस को खुश कर दिया. हालांकि इवेंट में गर्लफ्रेंड सबा आजाद नहीं बल्कि उनकी कजिन पश्मीना रोशन नजर आईं. 

रेड-कार्पेट इवेंट में मिनी धूम 2 रीयूनियन भी देखने को मिला. जहां अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन ने एक साथ पैपराजी को पोज दिया. अभिषेक नीले रंग के पैंट-सूट में तो ऋतिक ग्रे और काले रंग के सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं उनके साथ चचेरे भाई ईशान और पश्मीना रोशन वाइट गाउन में एंट्री करती हुई नजर आईं, जिससे सभी की निगाहों इस जोड़ी पर ठहर गई. 

इवेंट में आमिर खान भी अपनी बेटी इरा के साथ पहुंचे. वहीं वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ भी एक साथ स्पॉट हुए. इतना ही नहीं इवेंट के रेड कार्पेट पर कपल गोल्स भी देखने को मिले.

जहां पर यामी गौतम पति आदित्य धर के साथ तो वहीं नेहा धूपिया पति अंगद बेदी के साथ एंट्री करते हुए नजर आए. दोनों जोड़ियां बेहद खूबसूरत लग रही थी. 

इसके अलावा, कृति सेनन, नुपूर सेनन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और दिनेश विजान, सान्या मल्होत्रा, मौनी रॉय और रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा और राधिका मदान ने भी इस इवेंट में दिग्गज एक्टर्स नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर ने भी डैशिंग अंदाज में एंट्री की. 

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है