कुर्सी की पेटी बांध लीजिए 'पठान' के बाद अब 'मेजर कबीर' बिगाड़ेगा मौसम, जानिए कब शुरू होने वाली 'वॉर 2' की शूटिंग

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म पठान भी इस यूनिवर्स में से एक हैं. अब बहुत जल्द फिल्म वार का सीक्वल यानी वॉर 2 की शूटिंग शुरू होने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जानिए कब शुरू होने वाली 'वॉर 2' की शूटिंग
नई दिल्ली:

यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रहा है. इस यूनिवर्स की अब तक जितनी की फिल्में आई हैं, उन्होंने न केवल दर्शकों के दिलों को जीता है, बल्कि कमाई के कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं. अभिनेता ऋतिक रोशन की साल 2019 में आई फिल्म वॉर भी यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी. और इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म पठान भी इस यूनिवर्स में से एक हैं. अब बहुत जल्द फिल्म वार का सीक्वल यानी वॉर 2 की शूटिंग शुरू होने वाली हैं. 

ट्विटर पर लगातार वॉर 2 ट्रेंड कर रहा हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स के करीबी सोर्स ने बताया है कि फिल्म वॉर 2 की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू हो सकती है. इसको लेकर फिल्म ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वॉर 2 की इस खबर ने यश राज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को पसंद करने वाले फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

कई सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट शेयर कर कह रहे हैं, 'कबीर इज बैक' (कबीर वापस आ रहा है). आपको बता दें कि फिल्म वॉर साल 2019 में आई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में उनके किरदार का नाम मेजर कबीर थी, जिसे बड़े पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. 

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित