इस 15 सेकंड के टीजर में छूपा है ऋतिक का सीक्रेट डांस सेलिब्रेशन, जानिए आखिर क्या होगा ऋतिक का दीवाली धमाका

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक टीजर है, जिसमें वो 'एंथम ऑफ द सीजन' पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जो करने वाले हैं तूफानी डांस अपने फेवरेट संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के कंपोज किये हुए गाने 'एंथम ऑफ द सीजन' पर. जी हां, एक बार फिर से दोनों की धुंआधार जोड़ी इस फेस्टिव सीजन करेगी कमाल जो होगा इस दीवाली पर सबसे बड़ा धमाका. क्यूंकि ऋतिक खुद कह रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का.

यू कहे कि बहुत ही कम मौका होता हैं जब ऋतिक अपने डांस के जलवे दिखाते हैं लेकिन जब बात खास सरप्राइज की हो और  गायक शंकर महादेवन के साथ काम करने की बात हो तब ऋतिक अपने पूरे मस्ती में आ ही जाते हैं और यही अंदाज दिख रहा हैं आनेवाले इस वीडियो में.

15 सेकंड के टीजर में ऋतिक के इस धमाल को देखकर आप कहेंगे कि सेलिब्रेशन तो बनता हैं. इस वीडियो देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) धमाल डांस कर रहे हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Uttar Pradesh और Delhi से कितने लोग वापस पाकिस्तान लौटे? | Attari Border