ऋतिक रोशन ने शेयर किया करण अर्जुन से जुड़ा 32 साल पुराना किस्सा, आखिर राकेश रोशन क्यों चिल्लाने लगे थे- भाग अर्जुन भाग

Karan Arjun Re-release: करण अर्जुन को फिर से रिलीज किया जा रहा है. शाहरुख खान और सलमान खान की करण अर्जुन को पहली बार 13 जनवरी 1995 को रिलीज किया गया था. ऋतिक रोशन ने फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karan Arjun Re-release: ऋतिक रोशन ने शेयर किया करण अर्जुन से जुड़ा 32 साल पुराना किस्सा
नई दिल्ली:

Karan Arjun Re-release: करण अर्जुन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. शाहरुख खान और सलमान खान की ये फिल्म 13 जनवरी 1995 को रिलीज रिलीज हुई थी. इसका निर्देश राकेश रोशन ने किया था. अब इस फिल्म 29 साल बाद फिर से रिलीज किया जा रहा है. करण अर्जुन 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी रिलीज को लेकर जहां फैन्स में उत्साह है. वहीं फिल्म से जुड़े लोग भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लेकिन अब राकेश रोशन के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने 32 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया है और बताया है कि किस तरह करण अर्जुन का भाग अर्जुन भाग वाला सीन क्रिएट किया गया था. उनके इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

ऋतिक रोशन ने एक्स (ट्विटर) पर करण-अर्जुन की रीरिलीज को लेकर एक पोस्ट लिखी है, '1992 की वह दोपहर जब हम सभी पिताजी के लिविंग रूम में लेखकों के साथ करण अर्जुन की पटकथा पर विचार-मंथन कर रहे थे, कमरे में एक और लंबी खामोशी के बाद (कभी-कभी ये खामोशी 10-15 मिनट से अधिक समय तक रहती थी) और अचानक पिताजी को एक विचार आया और उन्होंने हमें बताया कि इंटरवल फाइट सिक्वेंस को लेकर एक जोरदार आइडिया और उनकी भावनाएं सातवें आसमान पर पहुंच गईं. और फिर वह चिल्लाए भाग अर्जुन!!!! भआआआग अर्जुन !!!! और 17 साल की उम्र में मुझे दर्शकों के उत्साह का पहला झटका महसूस हुआ!!! मेरे रोंगटे खड़े हो गए, कमरा किसी मूवी थियेटर की तरह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था! और उस दिन से मुझे लत लग गई!! और तभी मुझे मन ही मन पता था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है!! 30 साल बाद, मैं 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'