ऋतिक रोशन की मम्मी को भी नहीं पसंद आई नादानियां, सैफ के बेटे इब्राहिम के लिए कही ये बात

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की नादानियां नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इस फिल्म को बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला. इस बीच ऋतिक रोशन की मम्मी का ये रिव्यू वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नादानियां का ये रिव्यू पढ़ आपको भी आ जाएगी हंसी
नई दिल्ली:

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की नादानियां का प्रीमियर पिछले शुक्रवार (7 मार्च) को नेटफ्लिक्स पर हुआ. लेकिन दर्शकों से इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है जिसमें कई दर्शकों ने लीड जोड़ी की एक्टिंद के साथ-साथ फिल्म की कहानी और डायलॉग्स पर निराशा जाहिर की है. ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी फिल्म के साथ अपने नेगेटिव एक्सपीरियंस को शेयर किया. यह सब तब शुरू हुआ जब एक इंस्टाग्राम यूजर फ्रेडी बर्डी ने फिल्म का सैटायर रिव्यू पोस्ट किया. इसमें इसकी मूल कमियों को उजागर किया और इसका कम्पैरिजन दूसरी नासमझ रोमांटिक कॉमेडी से किया.

रिव्यूअर ने मजाकिया ढंग से फिल्म की क्लीशे और प्रेडिक्टेबल कहानी की तरफ इशारा किया. यह देखते हुए कि यह स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट थ्री और क्रेजी रिच एशियन का मिक्स जैसा दिखता है. पिंकी रोशन के रिव्यू से सहमति जताने वाले कमेंट ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और हवा दे दी. उन्होंने लिखा, "इस मजेदार रिव्यू से पूरी तरह सहमत हूं, हालांकि मुझे इब्राहिम अली खान बहुत पसंद आए."

Advertisement

नई डायरेक्टप शाउना गौतम के डायरेक्शन में बनी नादानियां में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर थे. करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट बैनर तले आई इस फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज और दीया मिर्जा भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?