फैमिली संग लंच डेट पर निकले ऋतिक रोशन, दोनों बच्चों के साथ एक्स वाइफ सुजैन खान भी आईं नजर, VIDEO हुआ वायरल

ऋतिक और सुजैन की दिसंबर 2000 में शादी हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे रेहान और रिदान हैं. इसके बाद 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. वहीं अब अलग होने के बावजूद अपने बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋतिक रोशन ने फैमिली संग मनाया संडे

एक्टर ऋतिक रोशन अपनी प्रौफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता रहता है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर की पूर्व पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर सुज़ैन खान और उनके बेटे रेहान और रिदान रोशन साथ में संडे आउटिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस ऋतिक रोशन की फैमिली आउटिंग की तारीफें करते दिख रहे हैं, जिसके चलते यह वीडियो वायरल हो रहा है.

फैमिली के साथ लंच डेट पर निकले ऋतिक

ऋतिक रोशन अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. वहीं कई बार उनके साथ गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आती हैं. लेकिन इस बार एक्टर के साथ उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान संडे बिताती हुई नजर आईं. Voompla द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ऋतिक कार की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ दोनों बच्चे और एक्स वाइफ सुजैन के अलावा एक्टर की बहन पश्मीना रोशन भी नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बता दें, ऋतिक और सुजैन की दिसंबर 2000 में शादी हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे रेहान और रिदान हैं. इसके बाद 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया था. वहीं अब अलग होने के बावजूद अपने बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आते हैं. हालांकि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं. जहां ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर दोनों शेयर करते रहते हैं. वर्कफ्रेंट की बात करें तो ऋतिक इन दिनों शूटिंग में बिजी हैं. दरअसल, अगले साल उनकी फिल्म रिलीज होगी, जिसमें एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking