Hrithik Roshan ने बदला अपना लुक तो फैंस को कहो ना प्यार है के राज की आई याद, बोले- जरा भी नहीं बदले

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. फोटो में वह क्लीन शेव्ड दिख रहे हैं और ऋतिक कैमरे की तरफ देख रहे हैं. उनकी यह फोटो काफी हद तक उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है में राज जैसी है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अमिषा पटेल नजर आई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hrithik Roshan की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. उनकी इस फोटो ने फैंस को आश्चर्य में डाल दिया है. फोटो में वह क्लीन शेव्ड दिख रहे हैं और ऋतिक कैमरे की तरफ देख रहे हैं. उनकी यह फोटो काफी हद तक उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है में राज जैसी है. इस फिल्म में उनके अपोजिट अमिषा पटेल नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इस फिल्म से ऋतिक रोशन रातोंरात स्टार बन गए. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग तो जैसे उनकी दीवानी हो गईं. 

फोटो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, "उफ़." वहीं इस फोटो पर उनकी फ्रेंड प्रीति जिंटा ने दिल के इमोजी शेयर किए हैं, ऋतिक की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन ने लिखा, "यह कौन है?" जोया अख्तर ने लिखा, "होला." वहीं एक फैन लिखा है, ऋतिक अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के रोल रोहित की तरह लग रहे हैं. फैन ने लिखा है, “हे भगवान! यह केएनपीएच का रोहित है.” एक और फैन ने पूछा, 'यह 20 साल का लड़का कौन है? 

ऋतिक को आखिरी बार 2019 की फिल्म वॉर में देखा गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. वहीं कुछ दिनों पहले ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग खत्म कर ली है. यह फिल्म इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान भी हैं. विक्रम वेधा इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

इसके अलावा ऋतिक के पास सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी पाइपलाइन में है. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश