ऋतिक रोशन पर कोई नहीं लगाना चाहता 700 करोड़ का दांव! इस फिल्म के लिए नहीं मिल रहा इन्वेस्टर

ऋतिक रोशन की हिट फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फिल्म खतरे में पड़ती नजर आ रही है. अभी तक तो फैन्स को उम्मीद थी लेकिन जिस तरह लोग इस प्रोजेक्ट से पीछे हट रहे हैं इसका बनना मुश्किल नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन की हिट फ्रैंचाइजी खतरे में !
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन की मचअवेटेड फिल्म कृष 4 जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं पिछले काफी लंबे अरसे से चर्चा में है. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर कई बार कई तरह की अपडेट आईं और इस बार फिर एक अपडेट चर्चा में है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के विशाल बजट की वजह से फिल्म डिले होती जा रही है यानी कि टलती जा रही है. खबर है कि फिल्म का बजट करीब 700 करोड़ रुपये बैठ रहा है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स ने दावा किया है कि कृष 4 के लिए भारी बजट की जरूरत है लेकिन इसमें शामिल रिस्क के चलते कोई भी स्टूडियो 700 करोड़ रुपये का भारी इन्वेस्टमेंट करने को तैयार नहीं था. 

शुरुआत में ऋतिक ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ आनंद को एक प्रोडक्शन पार्टनर हासिल करने का काम सौंपा था. क्योंकि आनंद एक प्रोड्यूसर के रूप में भी जुड़े थे. हालांकि मार्वल के बाद के बाद में समय में ये फिल्म कैसा करेगी और इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म को आए 10 साल से ज्यादा समय हो गया है. इन बातों ने स्टूडियो को कोई फैसला लेने को लेकर हिचकिचाहट में डाल दिया.

इसके चलते सिद्धार्थ आनंद और उनके बैनर मार्फ्लिक्स फिल्म्स ने डायरेक्टर करण मल्होत्रा ​​​​के साथ इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए. ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन अब एक नई डील के लिए देशभर के अलग-अलग स्टूडियो के साथ एक्टिवली जुड़ रहे हैं. इस फिल्म के साथ एक नई प्रोडक्शन टीम के जुड़ने की भी खबरें हैं.

Advertisement

इस बीच मूवी टॉकीज ने साफ किया कि कृष 4 के लिए जरूरी नहीं कि 700 करोड़ रुपये का बजट हो, जो पहले की रिपोर्टों का खंडन करता है. हालांकि सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा ​​के जाने की खबर पर मुहर लग गई है.

Advertisement

ऋतिक की आने वाली फिल्म वॉर 2 के बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद के साथ, इंडस्ट्री के इंटरनल सोर्स का मानना ​​है कि इसकी सक्सेस कृष 4 के फ्यूचर पर असर डाल सकती है. इसके साथ ही सही स्टूडियो का सपोर्ट हासिल करने में मदद कर सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir Construction: श्री राम मन्दिर का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा - चंपत राय