ऋतिक रोशन को लगी चोट, बैसाखी का सहारा लेकर खड़े दिखे फाइटर एक्टर तो गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कही ये बात

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह बैसाखी का सहारा लेकर खड़े हो रहे हैं. अपनी तबीयत के बारे में फाइटर एक्टर ने खुद जानकारी दी है. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋतिक रोशन को लगी चोट, फोटो- instagram/hrithikroshan
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्टर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह बैसाखी का सहारा लेकर खड़े हो रहे हैं. अपनी तबीयत के बारे में फाइटर एक्टर ने खुद जानकारी दी है. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह बैसाखी का सहारा लेकर खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन ने अपनी इस तस्वीर के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मांसपेशियां खींचने के बाद भी वह बहुत मजबूत हैं.

ऋतिक रोशन ने पोस्ट में लिखा, 'आप में से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी और इससे आपको कैसा महसूस हुआ? मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने एयरपोर्ट में व्हीलचेयर पर बैठने से इनकार कर दिया था क्योंकि यह उनकी मानसिक मजबूती से मेल नहीं खाती थी. मुझे याद है मैंने उनसे कहा था कि लेकिन डेडा, यह सिर्फ एक चोट है और इसका आपकी उम्र से कोई लेना-देना नहीं है! यह चोट को ठीक करने में मदद करेगी !” यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ कि अंदर के डर और शर्मिंदगी को छिपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होने की जरूरत थी. मैं इसका मतलब नहीं समझ सका. मैंने तर्क दिया कि चोट के कारण व्हीलचेयर की जरूरी है, न कि बुढ़ापे की वजह से. उन्होंने इनकार कर दिया और अजनबियों के लिए मजबूत इमेज पेश की. इससे उसका दर्द बढ़ गया और इलाज में देरी हुई.'

Advertisement

ऋतिक रोशन ने पोस्ट में आगे लिखा, 'लेकिन अगर आप कहते हैं कि सैनिकों को कभी भी बैसाखी की जरूरत नहीं होती है और जब उन्हें मेडिकल तौर पर जरूरत पड़ती भी है, तो उन्हें मना कर देना चाहिए, सिर्फ मजबूत होने का भ्रम देना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि सच्ची ताकत आराम करने, शांत रहने और पूरी तरह से जागरूक होने में है और कुछ भी नहीं. न बैसाखी, न व्हीलचेयर, न कोई अक्षमता में. वैसे कल मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और मैं ताकत की इस चीज के बारे में जानने की इच्छा से जाग उठी. निःसंदेह यह एक बड़ी बातचीत है, बैसाखियां तो बस एक रूपक है.' इसके अलावा ऋतिक रोशन ने पोस्ट में और भी ढेर सारी बातें की हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान