ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बच्चों के साथ इस अंदाज में मनाया नए साल का जश्न, अब वीडियो हो रहा है वायरल

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम काफी वक्त से अभिनेत्री सबा आजाद से जुड़ रहा है. मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सबा आजाद को ऋतिक रोशन की फैमिली में समय बिताते हुए भी देखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बच्चों के साथ इस अंदाज में मनाया नए साल का जश्न
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम काफी वक्त से अभिनेत्री सबा आजाद से जुड़ रहा है. मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सबा आजाद को ऋतिक रोशन की फैमिली में समय बिताते हुए भी देखा जाता है. इतना ही नहीं अभिनेता सबा आजाद और अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर भी जाते रहते हैं. अब यह कपल एक साथ नए साल का जश्न मनाने को लेकर चर्चा में हैं. नए साल का जश्न मनाते हुए ऋतिक रोशन और सबा आजाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो को अभिनेता की कजिन बहन पश्मीना रोशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सबा आजाद बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन और उनके बच्चों सहित परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ऋतिक ने ब्लैक पैंट के साथ वूलन स्वेटर पहना हुआ है. साथ ही ब्लैक कैप भी लगाई हुई है. उनकी गर्लफ्रेंड सबा ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी हुआ है. 

वीडियो में सबा आजाद ऋतिक रोशन के बेटे हरेन और हरेदान के साथ लालटेन लाइट जलाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर सबा आजाद और ऋतिक रोशन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सबा आजाद और ऋतिक रोशन यूरोप में वेकेशन मनाने गए थे. इनके साथ अभिनेता के दोनो बेटे भी वेकेशन पर मौजूद थे. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter