एक ही क्लास में पढ़ते थे ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम, डांस का दीवाना था डिप्लोमेट एक्टर 

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म डिप्लोमेट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वो और ऋतिक रोशन एक ही क्लास में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक ही क्लास में पढ़ते थे ऋतिक रोशन और जॉन अब्राह
नई दिल्ली:

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म द डिप्लोमेट को लेकर छाए हुए हैं. उनकी  ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका बॉलीवुड में स्ट्रगल कैसा था. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो और ऋतिक रोशन एक ही स्कूल और एक ही क्लास में थे. स्कूल के दिनों में भी ऋतिक बहुत शानदार डांसर थे.

ऋतिक रोशन थे क्लासमेट
जॉन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने स्कूल के दिनों को याद किया और खुलासा किया कि बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में ऋतिक रोशन उनके क्लासमेट थे. एक पुरानी क्लास की फोटो पर रिएक्ट करते हुए जॉन ने एक डांसर के रूप में ऋतिक के टैलेंट को याद किया और कहा- ऋतिक शायद सबसे अच्छे डांसर हैं, और स्कूल में भी वह ब्रेकडांसिंग में बहुत अच्छे थे. स्कूल में हमारे पास एक कल्चरल एक्टिविटी का पीरियड हुआ करता था, और हम सभी सिर्फ ऋतिक का डांस देखने के लिए जाते थे. वह वाकई एक बेहतरीन डांसर हैं.

फुटबॉल के शौकीन थे जॉन

जॉन ने आगे कहा-मैं फुटबॉल के मैदान पर भूरा होने में अपना समय बर्बाद करता था, और वह खूबसूरती से डांस कर रहा होता था. जॉन और ऋतिक दोनों ने धूम फिल्म फ्रेंचाइजी में विलेन के रोल निभाए हैं, लेकिन उन्होंने कभी एक साथ काम नहीं किया है. वे वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं, लेकिन अलग-अलग. उन्होंने उसी इंटरव्यू में इस पर बात की, यह सोचते हुए कि उनके किरदार, जिम और ऋतिक के कबीर के बीच ऑनस्क्रीन मिलन कैसा दिखेगा.

जॉन की फिल्म द डिप्लोमेट की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म अपना बजट भी पूरा कर चुकी है. द डिप्लोमेट में जॉन के साथ सादिया और जगजीत संधू अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Gandhinagar में हिंसा के बाद किस पर हो रहा Bulldozer Action? | Gujarat | I Love Muhammad | Top News