ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'फाइटर' के लिए कसी कमर, बोले- ये गैंग रेडी है...

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में काम करने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सितारे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में काम करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है और फिल्म की स्टार कास्ट भी इसके लिए कमर कस चुकी है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इसी संबंध में कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बाकी टीम सदस्यों के साथ नजर  रहे हैं.

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन तस्वीरों में ब्लैक टीशर्ट और कैप लगाए दिख रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लाल रंग के आउटफिट और खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऋतिक रोशन ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है: "ये गैंग टेक ऑफ के लिए रेडी है." उन्होंने कैप्शम में हैशटैग फाइटर भी लिखा है. ऋतिक रोशन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. अभी तक इस पर 9  लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बर्थडे के मौके पर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) का ऐलान किया गया था. इस फिल्म को साल 2022 में रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे. खबर ये भी है कि फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी 83 और पठान जैसी फिल्मों में जल्द नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chatushpadasana: पीठ दर्द, कमर की समस्या का रामबाण इलाज, जानें करने का सही तरीका | Fit India | Yoga