बॉलीवुड को साल 2024 में अभी तक एक हिट फिल्म मिली है, और वो छावा है. इसके अलावा बॉलीवुड कमजोर कहानियों के साथ पूरी तरह हाथ पैर मार चुका है, लेकिन उसके हाथ निराशा ही लगी है. लेकिन भारत का एक और फिल्म इंडस्ट्री भी है जहां हर महीने कोई ना कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के परचम लहरा रही है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (मॉलीवुड) में एक नया इतिहास रचा गया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थुडरम ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलयालम सिनेमा के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन हासिल किया है.
मोहनलाल की थुडरम ने तीन दिन में अनुमानित 67 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने पिछली फिल्म ‘आडुजीवितम' के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. आडुजीवितम ने अपने पहले चार दिन में 64.2 करोड़ रुपये कमाए थे. थुडरम का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म अपने बजट को दोगुना सिर्फ तीन दिन के अंदर ही वसूल कर चुकी है.
थुडरम एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुन मूर्ति ने किया है और इसे रजपूत्रा विजुअल मीडिया ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मशहूर अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ शोभना, मणियंपिल्ला राजू, बिनु पप्पू और इरशाद अली जैसे सितारे भी नजर आए हैं. फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस बात की जानकारी साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस ने एक्स पर दी है. थुडरम की इस सफलता ने मलयालम सिनेमा में नया बेंचमार्क स्थापित किया है, और फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.