Housefull 5 Trailer: हाउसफुल 5 (Housefull 5 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में है. हाउसफुल 5 का इन सभी कलाकारों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तरह इस फिल्म में भी कॉमेडी और एक्शन देखने को मिलेगा.
हाउसफुल 5 के ट्रेलर की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज से होती है, जो अपनी एक जायदाद की बात करते हैं इसके बाद हाउसफुल 5 के ट्रेलर में धीरे-धीरे सभी कलाकारों की एंट्री होती है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि बाकी फिल्मों की तरह अक्षय कुमार की कॉमेडी फैंस को ज्यादा गुदगुदाएगी. वहीं बाकी कलाकारों भी हाउसफुल 5 के ट्रेलर के अंदर कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि हाउसफुल 5 की पूरी कहानी एक शीप पर दिखाई गई है.
हाउसफुल 5 में कॉमेडी के साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि हाउसफुल की इस फ्रेंचाइजी में सोनम बाजवा, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह और फरदीन खान जैसे नए कलाकारों ने एंट्री ली है. हाउसफुल 5 अगले महीने 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.