सिर्फ तीन दिन में ही हाउसफुल 5 के टिकट पर मिलने लगी भारी छूट, इतनी सस्ती हुई अक्षय कुमार की फिल्म

हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. सिर्फ तीन दिन में ही हाउसफुल 5 की टिकट भारी छूट मिल रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ तीन दिन में ही हाउसफुल 5 के टिकट पर मिलने लगी भारी छूट
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा की फिल्म हाउसफुल 5 बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह एक बड़े बजट की फिल्म है. ऐसे में इन सभी कलाकारों के फैंस को हाउसफुल 5 से काफी उम्मीद है. वहीं इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. सिर्फ तीन दिन में ही हाउसफुल 5 की टिकट भारी छूट मिल रही. 

इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने दी है. साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि बुक माय शो पर हाउसफुल 5 की टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिल रही है. सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि सिर्फ 2 ही दिन हुए हैं और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने ईद के मौके पर बंपर कमाई अपने नाम कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा केवल दो दिनों में पार कर लिया है. वहीं छावा, पुष्पा 2 और स्त्री 2 के बाद चौथी बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. जबकि खास बात यह है कि लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय कुमार की यह हिट ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. वहीं 2025 की 50 करोड़ का कलेक्शन दो दिनों में करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | MNS | PM Modi | India Maldives | Rahul Gandhi