Housefull 5 Star Cast Fees: अक्षय कुमार के बाद ये एक्टर रहा सबसे महंगा, जानें हाउसफुल 5 की सभी सितारों की फीस

Housefull 5 Star Cast Fees: तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी हाउसफुल 5 फिल्म का बजट 375 करोड़ बताया जा रहा है. साथ ही ये भी जानेंगे कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा फीस किसे मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Housefull 5: किस एक्टर को मिली कितनी फीस
नई दिल्ली:

Housefull 5 Star Cast Fees: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5  थिएटरों में धूम धड़ाके के साथ रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये पांचवी फिल्म है जिसमें एक दो नहीं ढेर सारे स्टार मौजूद हैं. तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी हाउसफुल 5 फिल्म का बजट 375 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म में किस स्टार ने अपने रोल के लिए कितनी फीस वसूली है. साथ ही ये भी जानेंगे कि इस फिल्म में सबसे ज्यादा फीस किसे मिली है.

जानिए किसे मिली है कितनी फीस

रितेश देशमुख को इस फिल्म में खास रोल के लिए चुना गया है. कहा जा रहा है कि उन्हें इस रोल के लिए 30 से 35 करोड़ रुपए के बीच फीस दी गई है. अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे. उन्हें इस रोल के लिए करीब 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके बाद नंबर आता है नाना पाटेकर का. नाना को इस फिल्म के लिए 3 से चार करोड़ के आस पास की फीस दी गई है. संजय दत्त को इस फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ की फीस मिली है. वहीं फिल्म में कुछ देर के लिए दिखे जैकी श्रॉफ को करीब पांच करोड़ रुपए दिए गए हैं.

इस स्टार ने ली है सबसे ज्यादा फीस

पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार सोनम बाजवा भी फिल्म में ग्लैमर दिखा रही हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 8 करोड़ रुपए दिए गए हैं. वहीं जैकलीन को 5 से 6 करोड़ के बीच फीस मिली है. अब बात करते हैं सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले स्टार की. जी  हां फिल्म के लीड स्टार यानी अक्षय कुमार को फिल्म में सबसे ज्यादा फीस दी गई है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ के बीच की फीस ली है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने फिल्म को फिल्म के प्रॉफिट में भी कुछ शेयर मिलने की बात कही जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: चलती बस पर गिरा पत्थर, 15 की मौत...कैसे बचे दो बच्चे? | Himachal Accident