Housefull 5 New Release Date: अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस कॉमेडी फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर जहां अभी तक सस्पेंस बरकरार है. वहीं इसकी रिलीज डेट को लेकर साजिद नाडियाडवाला ने स्टेंटमेंट रिलीज किया है. साजिद नाडियाडवाला ने कहा है, 'हाउसफुल फ्रेंचाइजी को अभी तक दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि हाउसफुल 5 को भी दर्शकों का जमकर प्यार मिलेगा. टीम ने एक शानदार कहानी तैयार की है जिसके लिए काफी जोरदार वीएफएक्स की जरूरत है. इसी को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. ताकि आपको पांच गुना ज्यादा मनोरंजन की डोज दी जा सके. हाउसफुल 5 अब 6 जून, 2025 को रिलीज होगी.'
इससे पहले हाउसफुल 5 की रिलीज डेट दिवाली 2025 बताई गई थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे. इस तरह अक्षय कुमार के फैन्स को अब उनकी इस कॉमेडी फिल्म के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा.