- हाउसफुल 5 के दो पार्ट्स ए और बी एक साथ रिलीज हुए थे, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध हैं.
- दोनों पार्ट्स को देखने के लिए अलग-अलग किराये पर उपलब्ध किया गया है, जिससे कुल खर्च 698 रुपये होता है.
- फिल्म की कहानी तीन नौजवानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को अरबपति वारिस साबित करने की कोशिश में मर्डर मिस्ट्री में फंस जाते हैं.
फिल्म हाउसफुल 5 के ट्विस्ट अब भी खत्म नहीं हुए हैं. आपको ये याद ही होगा कि फिल्म हाउसफुल 5 के दो अलग अलग पार्ट्स एक साथ रिलीज हुए थे. जिन्हें हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी का नाम दिया गया था. अगर आप सोच रहे हैं कि आप ने हाउसफुल 5 मूवी के ए और बी दोनों पार्ट्स देखने के बाद अब फिल्म में कोई और ट्विस्ट नहीं बचा है तो आप गलत हैं. ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन एक बार फिर फिल्म एक नए ट्विस्ट के साथ ही रिलीज हुई है. चलिए जानते हैं क्या है वो ट्विस्ट.
दो वर्जन दो रिचार्ज
आप अगर हाउसफुल सीरीज के शौकीन हैं तो इसका 5वां भाग जरूर देखना चाहेंगे. ये भाग अब ओटीटी पर उपलब्ध हो चुका है. फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. लेकिन फ्री में नहीं. इस फिल्म को आप फिलहाल रेंट पर देख सकते हैं. इससे भी बड़ा ट्विस्ट ये है कि मेकर्स ने दोनों ही भाग पर रेंट रखा है. अगर आप हाउसफुल 5 का कोई एक भाग देखना चाहते हैं तो आपको 349 रु. खर्च करने होंगे. लेकिन अगर दोनों ही पार्ट देखना चाहते हैं तो आपको दूसरे के लिए भी इतना ही रेंट देना होगा. यानी दो फिल्मों के लिए 698 रु. खर्च करने होंगे.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म का सिंपलसिस कुछ यूं है कि जब तीन नौजवान खुद को एक अरबपति का वारिस बताते हैं. लेकिन खुद को साबित करने के चक्कर में वो खुद मर्डर मिस्ट्री में फंस जाते हैं और खुद ही अगला निशाना बन जाते हैं. फिल्म में अक्षय, रितेश और अभिषेक तीनों ‘जॉली' नाम के किरदार में नजर आते हैं, जबकि नरगिस, जैकलीन और सौंदर्या उनकी पार्टनर्स ‘कांछी', ‘शशिकला' और ‘लूसी' के रोल में हैं. यह कहानी एक क्रूज शिप पर सेट है, जिसमें और भी कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं – जैसे संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर.