हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता के आरोप तो सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, बोली- प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस...

इन दिनों ओटीटी के एक रियलिटी शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे है. इस शो का नाम हाउस अरेस्ट है, जिसे एक्टर एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. इस शो को लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने गुस्सा जाहिर किया है और हाउस अरेस्ट को बैन करने की मांग हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता के आरोप तो सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

इन दिनों ओटीटी के एक रियलिटी शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे है. इस शो का नाम हाउस अरेस्ट है, जिसे एक्टर एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. इस शो को लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने गुस्सा जाहिर किया है और हाउस अरेस्ट को बैन करने की मांग हो रही है. अब इस पूरे मामले को लेकर हाउस अरेस्ट कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें बेवजह की टारगेट किया जा रहा है. 

अंग्रेजी वेबसाइट मूवीटॉकिज के अनुसार गहना वशिष्ट ने कहा है, 'मुझे गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है. जो भी मैंने किया है, वो जो बड़ी हीरइनें करती हैं, उससे अलग नहीं है.' गहना अपनी बात को सही ठहराते हुए कहा है कि ‘राम तेरी गंग मैली' में मंदाकिनी ने टॉपलेस सीन किया था. राधिका आप्टे भी टॉपलेस सीन कर चुकी हैं, तो अगर बड़ी हीरोइनें ऐसा कर सकती हैं, तो फिर उनके करने पर विवाद क्यों हो रहा है.

इतना ही नहीं गहना वशिष्ट ने अपनी बात को पूरा करते हुए प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्मों और शोज का जिक्र किया है. उन्होंने आगे कहा, 'अगर हॉलीवुड प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस के साथ ऐसे सीन कर रहा है, तो वह क्या वो अश्लील नहीं है. लोग उसके बारे में कुछ क्यों नहीं बोलते. आपको मुझसे दिक्कत है. आप सब लोग ऑनलाइन एडल्ट वीडियोज देखते हैं, जो आपके लिए वल्गर नहीं है. पर जब एक महिला एक शो में बोल्ड सीन देती है, तो ये नैतिक मुद्दा बन जाता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Puja Khedkar NDTV EXCLUSIVE: पूर्व IAS पूजा खेड़कर का बड़ा खुलासा 'मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है'