ना एक्शन ना रोमांस, बॉलीवुड को मिल गया सक्सेस का फॉर्मूला, इस जोनर की फिल्में कर रहीं जोरदार कमाई

साल खत्म होने को है लेकिन सिर्फ 7 फिल्में ही 100 करोड़ की कमाई तक पहुंच पाई हैं. इनमें से चार तो हॉरर-कॉमेडी जोनर की ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मिल गया सक्सेस का फॉर्मूला,इस जोनर की फिल्में कर रहीं जोरदार कमाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है. साल 2024 में कई फिल्में आईं और कईं कब चली गईं पता ही नहीं चला. इस लिहाज से इस साल को बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. साल खत्म होने को है लेकिन सिर्फ 7 फिल्में ही 100 करोड़ की कमाई तक पहुंच पाई हैं. इनमें से चार तो हॉरर-कॉमेडी जोनर की ही हैं. सबसे ज्यादा कमाई हॉरर फिल्में फिल्में 'स्त्री 2', 'भूल भुलैया 3', 'मुंज्या' ने की. तीनों 100 करोड़ क्लब तक पहुंची. वहीं, अजय देवगन की हॉरर फिल्म 'शैतान' ने 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसी को देखते हुए आने वाले समय में भी इस तरह की कुछ फिल्में लाने की तैयारी है. देखिए लिस्ट...

हॉरर कॉमेडी जोनर को पसंद कर रहे दर्शक

कुछ समय पहले ही फिल्म 'तुम्बाड़' दोबारा से रिलीज की गई, जिसकी सफलता कमाल की है. बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के शुरुआत की बात करें तो 70-80 के दशक में रामसे ब्रदर्स का नाम आता है. 2003 में विक्रम भट्ट ने 'राज' फ्रेंचाइजी की शुरुआत की. इसके तहत 4 फिल्में बनाईं. साल 2008 में एक और हॉरर फ्रेंचाइजी '1920' की शुरुआत हुई, जिसके तहत कुल 5 फिल्में बनाई गई. हालांकि इन फिल्मों को उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई, क्योंकि लोगों को हॉलीवुड की हॉरर फिल्में ज्यादा पसंद आ रही थी. इसी को देखतो हुए हॉरर कॉमेडी जोनर में फिल्में बनाने की शुरुआत हुई. साल 2007 में फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया' बनाई, जो सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म की रीमेक थी. इसमें कॉमेडी और हॉरर का तड़का दर्शकों को पसंद आया और फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

शाहरुख खान से अमिताभ बच्चन तक ने की ऐसी फिल्में

इसके बाद 2008 में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और जूही चावला की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूतनाथ' ने अच्छी कमाई की. साल 2014 में 'भूतनाथ 2' रिलीज की गई. साल 2018 में अमर कौशिक 'स्त्री' लेकर आए, जिसके बाद से ही हॉरर कॉमेडी दर्शकों की पसंद बन गई. 2020-21 में कोरोना के चलते फिल्में रिलीज नहीं हुई, 2022 में फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी. इसी बीच  2022 की गर्मियों में कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई. इस फिल्म ने 185 करोड़ की कमाई कर हैरान कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड को फिल्में हिट कराने का फॉर्मूला मिल गया.

Advertisement

हॉरर कॉमेडी की आने वाली फिल्में

आने वाले दिनों में बॉलीवुड में 'स्त्री 2' का सीक्वल 'स्त्री 3' और 'भूल भुलैया 3' का सीक्वल 'भूल भुलैया 4' बन सकता है, इसकी प्लानिंग भी चल रही है. इतना ही नहीं खबर है कि 'भूतनाथ' का भी तीसरा पार्ट भी आ सकता है.  'स्त्री' में भेड़िया की एंट्री कराने वाले निर्माता आयुष्मान खुराना की 'वैंपायर ऑफ विजयनगर' भी आने वाली है, जिसका नाम बदलकर 'थामा' कर दिया है. इसके अलावा डायरेक्टर प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' लाने की तैयारी कर रहे हैं. 'शैतान' और 'तुम्बाड़' के सीक्वल की भी चर्चा है. सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'राजा साब' भी इसी जोनर की बताई जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की