पंजाब और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने अंदाज के लिए खास पहचान रखते हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करते हैं. हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने फैंस के बीच वैसे ही बड़े लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया में जब भी वे कुछ भी पोस्ट करते हैं, तो इसे लाइक और इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ जाती है. अब यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh Video) का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कॉलेज में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का यह थ्रोबैक वीडियो उस समय का है, जब वो कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे. वीडियो में दुबले-पतले हनी सिंह को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लाल शर्ट और ब्लैक पैंट पहने जमकर डांस करते दिख रहे हैं. उनका यह अंदाज देख कहा जा सकता है कि वो सिंगिंग के साथ-साथ डांस करने में भी माहिर हैं. हनी सिंह के इस पुराने वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि सिंहस्टा के साथ यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का नया गाना 'मॉडर्न रांझा' हाल ही में रिलीज हुआ और खूब पसंद भी किया गया. इससे पहले 'शोर मचेगा शोर', 'सैंया जी' जैसे उनके सॉन्ग रिलीज हुए थे किया था. हनी सिंह के जिस तरह से नए-नए गाने आ रहे हैं उसे देख कहा जा सकता है कि वो इंडस्ट्री से कुछ समय दूर रहने के बाद एक बार फिर पूरे फॉर्म में आ गए हैं. हनी सिंह को बॉलीवुड में 'मैं शराबी', 'अंग्रेजी बीट' और 'लुंगी डांस' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.