Holi Mubarak: होली पर साड़ी से लेकर लहंगा चोली तक बनती रही है फिल्मी सितारों की पहली पसंद

Holi Mubarak: बदलते वक्त के साथ बॉलीवुड की होली और होली पर पहने जाने वाले कपड़ों में भी बदलाव आया. जहां पहले होली पर फिल्मों में केवल सफेद कपड़े ही पहने जाते थे, अब उसकी जगह रंग-बिरंगे कपड़ों ने ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Holi Mubarak: बॉलीवुड की फैशनेबल होली
नई दिल्ली:

फिल्मों में होली का मतलब अक्सर उड़ते हुए रंग और उनकी फुहार के बीच सफेद कपड़ों में भीगती हुई नायिका से होता है. सफेद साड़ी हो या कुर्ता पजामा, सफेद कपड़ों में होली के रंग उभरकर दिखते हैं. शायद इसलिए अब तक सफेद साड़ी में लिपटी हीरोइन और सफेद कुर्ता पहने हीरो ही होली के गानों में ज्यादातर नजर आए. हालांकि ये सफेद रंग कभी कभी दूसरे रंगों से रिप्लेस हुआ. कुर्ते पजामे, सलवार सूट और साड़ी के अलावा ट्रेंडी ड्रेसेस ने भी होली के स्टाइल स्टेटमेंट में इजाफा किया. हर रंग और हर अंदाज पर होली के रंग खिलते रहे और फबते रहे. इसी तरह ट्रेडिशनल से फैशनेबल होती चली गई बॉलीवुड की होली. 

साड़ी में होली

सफेद साड़ी तो होली गीतों में छाई रहीं. लेकिन मदर इंडिया के गाने 'होली आई रे कन्हाई' में हीरोइन लाल साड़ी में दिखी.  'सात रंग में खेल रही है दिल वालों की होली..' गाने में भी स्मिता पाटिल साड़ी में ही दिखीं. मोहब्बतें फिल्म के गाने सोनी सोनी अखियों वाली में ऐश्वर्या राय साड़ी में दिखाई दीं.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE