होली 2022: पॉपुलर होली के गाने
नई दिल्ली:
आज होली का पावन त्योहार है. देशभर में होली जमकर मनाई जाती है. आम हो या खास, रंगों के इस त्योहार का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. यह त्योहार रंग, ठंडाई और ढेर सारे रेन डांस के लिए जाना जाता है. हर पार्टी की तरह होली की मस्ती का मिजाज भी म्यूजिक पर डिपेंड करता है. तो अगर आप होली सेलिब्रेशन के मूड में है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कई ऐसे होली के एवरग्रीन सॉन्ग्स हैं, जिन्होंने इस फेस्टिवल को पिछले कुछ सालों से और भी ज्यादा मजेदार और यादगार बना दिया है. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं होली के कुछ बेहतरीन और सुपरहिट गाने, जिनके बिना रंगों का यह त्योहार अधूरा है.
रंग बरसे भीगे चुनरवाली
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: BJP ने दूसरी लिस्ट की जारी, Maithili Thakur को अलीनगर से मिला टिकट