Holi 2023: बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे शुरू हुआ होली का चलन, जानें पूरी दास्तां

नर्गिस, राजकुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त जैस उम्दा कलाकारों से सजी थी बॉलीवुड रंगीन फिल्म की पहली होली. आज भी फिल्म का यह गाना काफी पॉपुलर है. फैंस इस गाने को होली के दिल सुनना काफी पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड फिल्मों में ऐसे शुरु हुआ होली का चलन
नई दिल्ली:

होली का त्योहार हमेशा से ही बॉलीवुड का फेवरेट रहा है. अब तो फिर भी होली के सीन्स कुछ कम नजर आते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी होता था जब फिल्मों में होली का एलिमेंट बहुत महत्वपूर्ण माना जाता था. होली के गाने, होली का कोई फिल्म सिक्वेंस या होली के दिन आने वाले फिल्म में कोई बड़ा ट्विस्ट ही फिल्म की जान हुआ करते थे. जरा सोचिए ऐसा न होता तो क्या फिल्म शोले का 'होली कब है' वाला डायलोग यूं ही फेमस हो जाता. एक होली का सीन गढ़ने के लिए फिल्मकार दिनों दिन इंतजार करते थे या बड़े बड़े रिस्क भी मोल ले लेते थे. क्या आप जानते हैं फिल्मों में होली का सीन रखने की शुरूआत कब हुई थी.

इस फिल्म में मनी बॉलीवुड की पहली होली

बॉलीवुड की फिल्में भी जब रंगीन नहीं हुई थी तब से हिंदी फिल्मों में होली के रंग और गुलाल उड़ते रहे हैं. ये बात साल 1940 की है. जब एक फिल्म रिलीज हुई थी, नाम था 'औरत'. इस फिल्म पहली बार होली का सीन रखा गया था. ये बात अलग है कि फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट होने की वजह से होली के रंग नहीं दिख पाए थे. मशहूर फिल्म निर्देशक महबूब खान ने इस फिल्म का कुछ समय बाद यानी कि साल 1957 में रीमेक बनाया, फिल्म 'मदर इंडिया' के नाम से. ये फिल्म सुपर डूपर हिट रही. लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया.

ऐसे शुरु हुआ होली का ट्रेंड

मदर इंडिया फिल्म कई बड़े सितारों से सजी थी. इसमें नर्गिस, राजकुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त जैस उम्दा कलाकार थे. इस फिल्म में होली के रंग भी नजर आए. वैसे महबूब खान इससे पहले भी कई फिल्में बना चुके थे. एक फिल्म का नाम था आन, जिसमें दिलीप कुमार, निम्मी, नादिरा और प्रेमनाथ जैसे नामी कलाकार मौजूद थे. ये फिल्म रिलीज हुई थी 1952 में. इस फिल्म में भी महबूब खान ने होली का सीन खासतौर से रखा था. महबूब खान की अधिकांश फिल्मों में होली खासतौर से नजर आई. इसलिए होली के सीन्स को फिल्मों में जगह देने के लिए महबूब खान को ही सबसे पहले क्रेडिट दिया जाता है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद